मसूरी – एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब ने मनाया होली मिलन समारोह।

मसूरी : एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब ने होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। इस मौके पर पहले सभी सदस्यों को टीका लगाया गया व मुंह मीठा करवाया वहीं उसके बाद ढोल की थाप पर क्लब सदस्यों ने जमकर नृत्य किया।
एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब सभागार में आयोजित होली मिलन समारोह में अध्यक्ष दीपक सक्सेना ने सभी को होली की बधाई दी व सभी के परिवार की खुशहाली की कामना की। वहीं संयोजक प्रदीप भंडारी ने भी सभी सदस्यों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी व कहा कि क्लब इसी तरह पर्व मनाने के साथ ही आगे बढता रहे व सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी भूमिका अदा करता रहे। इसके बाद सदस्यों ने ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया व होली की एक दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पालिका सभासद अरविंद सेमवाल, सतीश ढौडियाल, नीरज अग्रवाल, सहित क्लब महामंत्री अमित गुप्ता, बिजेंद्र पुंडीर, सुनील सिलवाल, शूरवीर भंडारी, सूरत सिंह रावत, दीपक रावत, तान्या सैली बक्शी, उपेंद्र लेखवार, मोहसिन तन्हा, आशीष भटट, आदि मौजूद रहे।