December 23, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – होली का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित।

मसूरी : होली का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने पीस कमेटी की बैठक बुलाई जिसमें विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों ने हिस्सा लिया व निर्णय लिया गया कि होली का पर्व धूमधाम से मनायें लेकिन इससे किसी को परेशानी न हो व हुड़दंग न किया जाय।
बैठक की जानकारी देते हुए कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने कहाकि होली के पर्व को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने भाग लिया। उन्हांेने कहा कि होली के पर्व पर छुटिटयां होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक भी आते हैं और मालरोड सहित अन्य स्थानों पर रोड का कार्य चल रहा है ऐसे में परेशानी हो रही है। बैठक में राय ली गई कि किस किस स्थान पर अधिक भीड़ होती है जिसके लिए ऐसे स्थान पर होली का दहन करें जहां पर जाम न लगे व लोगों को परेशानी न हो। वहीं धुलंदी के दिन शहर में पुलिस टीमें तैनात की जायेंगी जिसमें दो वाहन पुलिस के गश्त करेंगे व चीता भी गश्त करेंगे ताकि कहीं पर हुड़दंग न हो सके व प्रयास रहेगा कि दोपहर तक होली खेलने का कार्यक्रम समाप्त हो जाय। वहीं पुलिस का प्रयास रहेगा कि हुड़दंग करने वालों को चिन्हित कर पहले ही दिन समझा दिया जाय ताकि शांति पूर्वक होली का पर्व मनाया जा सके। इस मौके पर व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि पीस कमेटी की बैठक हर पर्व से पहले बुलाई जाती है ताकि पर्व शांति पूर्ण ढंग से मनाई जा सके। वहीं होलिका दहन में यातायात बाधित न हो इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा। वहीं होली के दिन शांति रहे इस पर विस्तार से चर्चा हुई ताकि लोग खुशी खुशी त्योहार मना सकें। वहीं बैठक में हाल ही मे चोरी की घटनाओं सहित वृद्ध महिला व पुरूषों की सुरक्षा पर भी चर्चा की गई ताकि उन्हें पूरी सुरक्षा दी जा सके।

इस मौके पर नागेद्र उनियाल, अवतार कुकरेजा, मंजूर अहमद, मौ. इस्लाम, रईस अहमद, एसएसआई गुमान सिंह नेगी सहित विभिन्न धर्मो के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *