मसूरी – 1 जुलाई को पर्यटन नगरी में पहली बार निकलेगी जगन्नाथ रथ यात्रा।
मसूरी : पहाड़ों की रानी मसूरी के इतिहास में पहली एक जुलाई को मधुबन आश्रम री राधागोविंदजी सेवा समिति के तत्वाधान में भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जायेगी।
मधुबन आश्रम श्रीराधागोविंदजी सेवा समिति की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मसूरी में पहली बार भगवान जन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली जायेगी। जो श्री सनातन धर्म मंदिर लंढौर से एक जुलाई 2022 को प्रातः 11 बजे शुरू होगी तथा लंढौर बाजार, घंटाघर, कुलड़ी, मालरोड शहीद स्थल होते हुए गांधी चौक श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर तक जायेगी। समिति की ओर से बताया गया कि रथ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिभाग करेंगे व इस मौके पर श्रद्धालुओं को रथ खींचने का सौभाग्य प्राप्त होगा। रथ यात्रा की पूरी तैयारी कर ली गई है। समिति ने आम जनता का आहवान किया है कि बड़ी संख्या में रथ यात्रा में शामिल होकर भगवान जगन्नाथ के दर्शन करें व पुण्य के भागी बनें।