April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

नगर पालिका परिषद उत्तरकाशी में कूड़े के निस्तारण को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक।

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : नगर पालिका उत्तरकाशी के समक्ष, पिछले 3 साल से अधिक कूड़े को लेकर किरकिरी बनी हुई है। वही कूड़े के निस्तारिकरण के लिए पालिका अध्यक्ष ने नगर में सभी जनप्रतिनिधियों व जनता को आमन्त्रित कर पालिका सभागार में बैठक की। बैठक में अम्बेडकर कॉलोनी के लोगों ने खूब जमकर कूड़े को ताम्बखनी के बाहर डाले जाने का विरोध किया। बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने नगर में कूड़े से जूझ रहे लोगों की समस्या को प्राथमिकता देते हुए कूड़े प्रत्येक वार्ड में ही छटनी कर प्लास्टिक व गीले कूड़े को वर्गीकरण कर इसका सही से मोनेटरिंग की जाय। जिससे कूड़े को में अधिक बदबू के महामारी फैलने का ख़तरा कम हो। वही पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल ने जनजागृति के द्वारा घरों से ही कूड़े को सही तरह से छटनी कर उसे पालिका को दिये जाने का निवेदन किया। साथ ही नगर पालिका कूड़े के वाहन को जैविक अजैविक वाहन में डालकर कूड़े को छाट कर देने की बात कही। साथ ही विद्यालयों कॉलेज में पालिकाध्यक्ष अपने बोर्ड के साथ जाकर छात्रों के बीच प्लास्टिक को पूर्ण रूप ने वर्जित कर घरों का कूड़ा परिवार के साथ बात कर उसे कम करने की बात कही। साथ ही उन्होंने बताया कि कूड़े को उनके बोर्ड के द्वारा ताम्बखानी के बाहर नही डाला गया बल्कि जिला प्रशासन के द्वारा कूड़े को वहां रखने का कार्य किया गया। जिससे ताम्बाखाड़ी के लोगों को कूड़े से सबसे ज्यादा जुझना पड़ा है। इस कूड़े को जल्द से जल्द यहां से हटाया जायेगा।

पालिका के कूड़े को लेकर जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारी सुधा गुप्ता, प्रेमपवार, महेश पवार, लोकेंद्र बिष्ट प्रताप सिंह बिष्ट, सुनील कुमार मौर्य, रमेश चौहान, सहित पालीका सभासद, एसडीएम भटवाड़ी, एडीएम, सीडीओ, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *