July 6, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – NSUI ने भर्ती घोटाले के खिलाफ प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का किया पुतला दहन।

मसूरी : एनएसयूआई मसूरी शाखा ने उत्तराखंड अधीनस्त सेवा चयन आयोग में हुए भ्रष्ठाचार के खिलाफ किंक्रेग पर प्रदर्शन किया व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। वहीं एमपीजी कालेज में स्थाई प्रधानाचार्य पर की नियुक्ति पर कालेज प्रबंध समिति का आभार व्यक्त किया गया।


एनएसयूआई मसूरी शाखा ने किंक्रेग पर उत्तराखंड अधीनस्त सेवा चयन आयोग के भर्ती घोटाले के विरोध में प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया। इस मौके पर एमपीजी कालेज छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस ने कहा कि एक ओर भाजपा की प्रदेश सरकार कहती है कि प्रदेश सरकार जीरो टालरेंस व ईमानदारी कार्य कर रही है। भ्रष्टाचार मुक्त सरकार है वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मुख्य मंत्री सहित मंत्रियों के रिश्तेदारों, भाई भतीजों को नौकरी पर नियुक्ति दे रहे हैं ऐेसे मंे आम छात्र जो कड़ी मेहनत कर अपने घर से बाहर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और मां बाप की मेहनत की कमाई की कमाई से पढ़ाई कर रहे हैं ऐसे में उन्हें नौकरी की अपेक्षा कैसे साकार हो सकेगी। उन्होेने कहा कि जो भी भर्ती निकलती है उसमें केवल मंत्रियों के रिश्तेदारों को नौकरी दी जा रही है। वहीं कहा कि सरकार अग्निवीर योजना शुरू कर रही है उसमें भी युवा खर्चा कर जा रहा है लेकिन उसका चयन नहीं हो पा रहा पांच सौ में से पांच लिए जा रहे हैं। जिससे लगता है कि सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड कर रही है। एक ने तो आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि अब चुप बैठने वाले नहीं है उन्होंने मांग की कि अधीनस्त सेवा चयन आयोग की सीबीआई से जांच करायी जाय व दोषियों को सजा दी जाय अन्यथा युवा उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। वहीं उन्होंने एमपीजी कालेज में प्रधानाचार्य की नियुक्ति को सराहा है। उन्होंने कहा कि एम्स में साठ चिकित्सक राजस्थान के नियुक्त किए गये यह भाजपा को नजर नहीं आया और यहां बाहरी प्रधानाचार्य का विरोध किया जा रहा है जबकि प्रधानाचार्य की नियुक्ति पूरी प्रक्रिया के तहत की जाती है व मानकों का ध्यान रखा जाता है। प्रधानाचार्य की नियुक्ति से कालेज में पढाई का वातावरण बनेगा। इस मौके पर जयपाल गुसाई ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है, जिसका प्रमाण भर्ती घोटाले के रूप में सामने आया जिसमें मंत्रियों के रिश्तेदारों को नियुक्ति दी गई ऐसे में आम युवा को सरकारी नौकरी की कोई उम्मीद नहीं रह जाती। इस घोटाले की जांच की जानी चाहिए। इसकी सीबीआई जांच की जाय। उन्होंने कहाकि बाहरी लोगों को फर्जी स्थाई प्रमाण पत्र बना कर नौकरी दी जा रही है और स्थानीय युवाओं को नकारा जा रहा है जिसका हर प्रकार से विरोध किया जायेगा।

इस मौके पर नवीन शाह, निखिल थापा, आशीष रावत, सूरज कुमार, संजीत, योगेश पंवार, प्रवीन, विक्की चौहान, विकास जोशी, योगेश, प्रियंका कोहली, संगीता, कल्पना, बुलबुल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *