August 30, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – मातृशक्ति संस्था ने 125 गरीबों को ठंड से बचाव हेतु गददे किए वितरित।

मसूरी : मातृशक्ति संस्था मसूरी ने रमेश सरीन की स्मृति में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए 125 गरीबों को गददे वितरित किए। इस मौके पर डा. स्वाति मिश्रा ने कहा कि मातृशक्ति के सेवा कार्य अत्यंत सराहनीय हैं जिसके लिए संस्था की अध्यक्ष स्मृति हरि बधाई की पात्र हैं।
मातृशक्ति संस्था की ओर से मालरोड स्थित एक होटल के प्रांगण में स्व. रमेश सरीन की स्मृति में गददे वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 125 गरीबों को कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए गददे वितरित किए गये।

इस मौके पर देहरादून से आई मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. स्वाति मिश्रा ने कहा कि स्मृति हरि एवं उनकी टीम जो समाज सेवा का कार्य कर रही है वह वास्तविक रूप से स्मरणीय है। क्योंकि कई लोग तो केवल फोटो खिंचवाने के लिए कार्य करते हैं लेकिन मातृशक्ति का कार्य धरातल पर व वास्तविक जरूरतमंदों के लिए होता है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने इस कार्य के बारे में अपने विदेशी मित्रों को बताया तो उन्होंने भी बिना हिचक के योगदान दिया और मेरी इच्छा है कि मैैं स्वयं भी इस संस्था की अंग बनू। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी समाज सेवा का कार्य करती हैं। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष स्मृति हरि ने कहा कि मातृशक्ति हर साल एक बड़ा कार्यक्रम कर हर साल रजाई वितरित करते हैं लेकिन इस बार गददे वितरित कर रहे हैं ताकि सर्दी में उन्हें बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि संस्था लगातार अन्य क्षेत्र में भी सेवा का कार्य करती रहती है लेकिन संस्था का ध्येय है कि ऐसे लोगों की सेवा की जाय जो वास्तव में जरूरतमंद हैं। इसके साथ ही समाज के जरूरतमंदों के लिए हर स्तर पर सेवा का कार्य किया जाता है। उन्होंने संस्था के सहयोगियों का भी विशेष आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से यहं सेवा कार्य संपन्न किया जाता है। इस मौके पर संस्था की सचिव रेनू जैन ने संस्था के सेवा कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में ममता भाटिया, रीना अग्रवाल, अमिता नौटियाल, आशु जैन, तनमीत खालसा, शुभम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *