December 22, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी इंटरनेशनल ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया 39वां वार्षिक उत्सव।

मसूरी : मसूरी इंटर नेशनल स्कूल का 39वां वार्षिक उत्सव बडे धूम धाम व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस मौके पर प्रदर्शनी सहि अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गये।
विद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के एमडी शांतनु प्रकाश का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया वहीं उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या मीता शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। वहीँ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ वैदिक मंत्रों व गणेश वंदना के साथ शुरू किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मीरा मोहन नाटक रहा। वहीं स्पेश यूनिकोडत्र समानता नृत्य, व एकल गीत प्रस्तुत किए गये। जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। अंत में संगीत का अनोखा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें पाश्चात्य व भारती शास्त्रीय वाद्ययंत्रों की जुगलबंदी आयोजित की गई जिससे लोग आनंदित हुए।  इस मौके पर मुख्य अतिथि शांतनु प्रकाश ने कहा कि विद्यालय लगातार प्रगति कर रहा है वहीं उन्होंने आहवान किया कि जीवन में किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों सहित स्टाफ का विशेष आभार व्यक्त किया जिनकी दिशा निर्देश में स्कूल निरंतर प्रगति कर रहा है।

इस मौके पर प्रधानाचार्या मीता शर्मा ने कहा कि विद्यालय लगातार आगे बढ रहा है वहीं विद्यालय में हर छात्रा को एक न एक म्यूजिकल इस्टयूमेंट सिखाया जाता है एक विदेशी भाषा सिखायी जाती है व सोशल स्किल सिखाया जाता है। उन्होने बताया कि हर छात्रा को साल में 40 घंटे समाज सेवा करनी होती है इसके लिए दो गांव चयनित किए गये है जहां जाकर छात्राएं गांव की समस्याओं को समझती है व उनकी हर तरह से मदद करती हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढाई के साथ ही स्किल डेवलपमेंट जरूर करें व उन्हें आदर्श नागरिक बनाने के साथ उन्हें जमीन से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *