April 1, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – थ्रो बॉल में नेशनल खेलने जाने वाले खिलाडियों को किया सम्मानित व आर्थिक मदद की।

मसूरी : नगर पालिका सभासद प्रताप पंवार एवं दर्शन रावत ने मसूरी मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल के सात खिलाड़ियों को उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व नेशनल थ्रो बॉल चैपियनशिप में जाने से पहले उन्हें आर्थिक मदद देकर व शॉल भेंटकर सम्मानित किया।
मालरोड स्थित एक रेस्टोरेंट के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में नगर पालिका सभासद प्रताप पंवार ने कहा कि यह हमारे शहर के लिए गौरव की बात है कि यहां के खिलाड़ी नेशनल स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने जा रहे हैं लेकिन खेद है कि इन खिलाड़ियों को कोई प्रोत्साहित नहीं करता जबकि सभी सामान्य परिवारों के हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता लगा तो उन्होंने मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल से नेशनल थ्रो बॉल प्रतियोगिता में उडपी कर्नाटक जाने वाले खिलाड़ियों को दस हजार की आर्थिक मदद देने के साथ ही उनको शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर पालिका सभासद दर्शन रावत ने कहा कि मसूरी के बच्चे खेलों में लगातार राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करते हैं लेकिन आज से पहले किसी भी संस्था या पालिका ने ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को मदद करने की कोशिश नहीं की। इस बार थ्रो बॉल के कोच ललित वर्मा ने जब उनसे कहा तो उन्होंने तत्काल प्रताप पवांर के साथ मिलकर इन खिलाडियों की मदद करने के लिए आगे आये और यह सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि भविष्य में पालिका का जब बजट पास होता है तो उसमें खिलाड़ियों की मदद के लिए प्रस्ताव लाया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि भिलाड़ू में खेल स्टेडियम आज तक नहीं बन पाया जिसके लिए पालिकाध्यक्ष से मिल कर इसमें सरकार पर दबाव बनाया जायेगा व शीघ्र ही स्टेडियम निर्माण करवाया जायेगा ताकि यहां के खिलाडियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिले। थ्रो बॉल के कोच ललित वर्मा ने इस मौके पर पालिका सभासद प्रताप पंवार व दर्शन रावत का धन्यवाद किया कि उन्होंने इन खिलाड़ियों को सम्मानित करने के साथ ही आर्थिक सहयोग किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय की टीम पहले भी कई बार नेशनल में प्रतिभाग कर चुकी है तथा भविष्य में भी करती रहेगी। इस मौके पर थ्रो बॉल खिलाडी अमान सलमानी ने कहा कि उनकी टीम नेशनल थ्रो बॉल खेलने जा रही है इससे पहले भी वह छत्तीसगढ गये थे व क्वाटर फाइनल तक पहुंचे थे इस बार उडपी कर्नाटक जा रहे है और कोशिश होगी कि चैपियनशिप जीत कर आयेगे। इस मौके पर मोहन नेगी, पालिका सभासद नंद लाल सोनकर सहित खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *