March 28, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – बारिश से हुआ घरों को नुकसान।

1 min read

मसूरी : पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं सड़कों पर जगह-जगह मलबा आने से आवाजाही में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताते चले कि गत रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश के कारण कई घरों में पानी और मलवा घुस गया जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। वही सड़कों पर मलवा आने से लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी मशीनों की सहायता से मलवा साफ करना पड़ रहा है। कोठालगेट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खाला गांव में देर रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद लोगों के घरों में बारिश का पानी और मलवा आने से कीमती सामान खराब हो गया वहीं लोगों को रात भर बाहर रात काटनी पड़ी है और सुबह तक घर का सारा सामान बारिश की भेंट चढ़ गया। लोगों को बाल्टियों से अपने मकानों से पानी साफ करना पड़ा। वही कुठालगेट क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत लाइन टूटने से पूरी रात भर बिजली की सप्लाई ठप रही। मालूम हो कि शिव मंदिर के समीप कुछ भूमाफिया द्वारा पहाड़ों का लगातार खुदान और कटान का कार्य किया जा रहा है बड़े-बड़े पहाड़ों को काट दिया गया है जिससे कटान का सारा मलवा और पत्थर बस्तियों में घुस रहा है और बारिश के समय दुर्घटना का भय सताता रहता है। बीती रात हुई भारी बारिश के बाद पहाड़ी का सारा मलवा लोगों के घरों में जा घुसा जिससे अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।

इस बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी शफीका बेगम ने बताया कि पहले यहां पर कभी भी बारिश का पानी मलवा और पत्थर नहीं आते थे लेकिन जब से ऊपरी क्षेत्र में पहाड़ों का कटान किया गया है तब से लगातार बारिश का पानी घरों में घुस रहा है और उसके साथ मलवा भी आ रहा है जिससे कि जान माल का खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि बीती रात हुई भारी बारिश के बाद बरसात का पानी और मलवा उनके घर में घुस गया और कीमती सामान खराब हो गया। वहीं सुनीता सेमवाल ने बताया कि उनके घर के अंदर बरसात का पानी आने से पूरा सामान खराब हो गया और किसी तरह से उन्होंने रात बाहर खड़े होकर बिताई साथ ही उनके बच्चे भी परेशान रहे। उन्होंने कहा कि ऊपरी पहाड़ी पर बड़ी-बड़ी मशीनों द्वारा पहाड़ों का कटान किया जा रहा है जिससे कि पानी और मलवा के घरों में घुस रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *