मसूरी – दुकान में बारिश का पानी घुसने से नुकसान।
मसूरी : मध्यराात्रि को हुई भारी बारिश ने शहीद भगत सिंह चौक के समीप तिलक मार्ग पर एक परचून की दुकान में नाली बंद होने से बरसात का पानी भर जाने से राशन व अन्य सामान का नुकसान हो गया।
तिलक मार्ग के व्यवसायी विनोद गोयल ने बताया कि विगत दिनों हुई बारिश से भी दुकान के सामने की नाली बंद होने से पानी आ गया था तब से लगातार पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता को नाली खुलवाने के लिए कहा गया लेकिन नाली नहीं खोली गई व गत मध्य रात्रि को हुई भारी बारिश से दुकान में पानी भर जाने से करीब पचास हजार का नुकसान हो गया जिसमे चीनी, दाले, मसाले व अन्य सामान पूरी तरह भीग कर खराब हो गया। मौके पर मौजूद भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने दुकान का निरीक्षण किया व जल निगम को फोन किया व नाली खोलने के लिए कहा। उन्होंने कहाकि नाली बंद हो जाने के कारण पानी दुकान में घुसा है जिस पर जल निगम को फोन किया गया जिस पर उन्होंने कहा कि जेसीबी मंगा कर नाले को खोला जायेगा ताकि दुकानों में पानी न घुस सके। मालूम हो कि विगत दिनों पेय जल निर्माण निगम ने यमुना पेयजल योजना के तहत लाइन बिछाने के लिए खुदाई की थी जिस पर मुख्य नाला बंद कर दिया गया जिसमें नाली का पानी जाता था अब यह पानी सड़क पर बहता है जो दुकानों में घुस जाता है वहीं समीप नाई की दुकान में भी पानी घुसा लेकिन उनका सामान नीचे नहीं होने से नुकसान नहीं हुआ।