मसूरी – जनरल अनिल चौहान के सीडीएस बनने पर भाजपा ने मिष्ठान वितरित कर आतिशबाजी की।
मसूरी : भाजपा मसूरी मंडल ने मंत्री गणेश जोशी की मौजूदगी में ले. जनरल अनिल चौहान के सीडीएस बनाये जाने पर खुशी व्यक्त की व उनके सीडीएस बनने पर मिष्ठान वितरित कर आतिशबाजी की गई। इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराख्ंाड प्यार किसी से छिपा नहीं है और यहां के लोगों ने देश के विकास में जहां योगदान दिया है वहीं अपनी काबलियत का परचम समय समय पर लहराया है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि जनरल अनिल चौहान मूलतः उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के है जिन्हें यह महत्वर्पूण जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार दे दी है यह उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि है कि देश के पहले सीडीएस व अब दूसरे सीडीएस उत्तराख्ंाड के है। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरित किया।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, मुकेश धनाई, सतीश ढौडियाल, पुष्पा पडियार, राजश्री रावत, विजय बुटोला, अमित भटट, बादल प्रकाश, कपिल मलिक, गंभीर पंवार, विजय रमोला, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।