मसूरी – आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने पोषण सप्ताह पर आयोजित किया कार्यक्रम।

मसूरी : आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत नगर पालिका सभागार में सामूहिक पोषण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सही पोषण देश रोशन स्लोगन को सार्थक बनाने के लिए किया गया। इस मौके पर गर्भवती महिलाओं, नव जात शिशु को पौष्ठिक आहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मसूरी शहर की सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने बच्चों व गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले पौष्ठिक आहार घर से बना कर लाये व उसका प्रदर्शन किया। इस मौके पर नवजात शिशु के अन्न प्रासन्न व गोद भराई का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं, नव जात शिशु व दूध पिलाने वाली महिलाओं के आहार पर चर्चा की गई व उन्हें किस तरह के पौष्ठिक आहार लेना चाहिए इसके बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता सहित पालिका सभासद जसबीर कौर, मनीषा खरोला, जसोदा शर्मा व आरती अग्रवाल ने इस मौके पर पौष्टिक आहार का निरीक्षण किया व अन्न प्रासन्न व गोद भराई कार्यक्रम में भी भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में प्रदर्शित पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी देते हुए ममता कुमार ने बताया कि सही पोषण देश रौशन नारे को सार्थक बनाने के लिए भारत सरकार के सहयोग से किया जा रहा है। ेइसका मुख्य उददेश्य कूपोषण को रोकना है। इस मौके पर स्वाति सरियाल, लक्ष्मी अग्रवाल, जयश्री बिष्ट, ममता कुमार, आशा देवी, आशा पुंडीर, रोशनी, मंजू, दीपा धीमान, शाहिना परवीन, चंचल, मीना नेगी, देवेश्वरी थापा, आदि मौजूद रही।
Love this blog! The content is always so relevant and insightful, keep up the great work!
Your positivity and enthusiasm are infectious I can’t help but feel uplifted and motivated after reading your posts