यमुना घाटी में उत्तराखंड में व्यापक पेपर लीक घोटाले पर जन आंदोलन, युवाओ में भारी आक्रोश।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : तहसील बड़कोट के अंतर्गत यमुना घाटी में प्रदेश हुये व्यापक भर्ती परीक्षा भर्ती घोटाले को लेकर बेरोजगार युवाओं मे भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। बेरोजगार युवाओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच की मांग उठाई है।
वहीं युवा वर्ग ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा. राज्य सरकार पर बैठे राजनेताओ ने अपने रिस्तेदारो को बेकडोर से सरकारी पद दिया है. साथ ही ऑन लाइन ऑफ़ लाइन पेपर कराकर अंदर खाने पैसे लेकर भर्तियां कराई है.जिस युवा के पास पैसे नहीं है उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है।
प्रदेश के युवाओं ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा. राज्य सरकार को सीबीआई जांच पर विचार करना चाहिए. अगर सीबीआई जांच नहीं होती है. तो सभी युवा मुख्यमंत्री आवास कुच करेंगे।