मसूरी – सेंट जॉर्ज एएसआईएससी जोनल प्रतियोगिता में साहित्यिक प्रतियोगिता की गई आयोजित।
1 min readमसूरी : सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में आज एएसआईएससी जोनल की विभिन्न प्रतियोगिताओं के तहत आज दूसरे दिन साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें आठ स्कूलों के लगभग 120 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
आयोजित प्रतियोगिता के तहत आज पाँच कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें आर्ट, डिबेट, डेक्लामेशन, क्विज़ व क्रिएटिव राइटिंग जैसे कार्यक्रम थे। इसे तीन भागों में आयोजित किया गया सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर।
इस प्रतियोगिता में सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी, होपटाउन स्कूल देहरादून, कारमल स्कूल चंबा, सेंट जोसफ कानवेन्ट स्कूल कोटद्वार, सेंट जोसफ अकेडमी देहरादून, सेंट ज्यूडस् स्कूल देहरादून, द ओएसिस स्कूल देहरादून और शिष्या पब्लिक स्कूल देहरादून समेत आठ स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अंग्रेजी विभाग की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती एस हजारिका व उनकी टीम के मार्गदर्शन में यह साहित्यिक कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर जोसफ एम जोसफ, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थॉमस, ब्रदर पीयू जॉर्ज सुपीरियर एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी, आनंद थापा व भवनेश नेगी उपस्थित रहे।