रेंटल स्कूटी संचालकों के लाइसेंस चैक किए, खामियां पाये जाने पर दो को किया चिन्हित।
मसूरी : एआरटीओ लगातार मसूरी में टैक्सी स्कूटी संचालकों पर कार्रवाई कर रहे है जिससे स्कूटी संचालकों में हड़कंप मचा है। इसी कड़ी में स्कूटी संचालकों के लाइसेंस चैक करने के साथ ही उनके पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया गया व जहां अनियमितता पायी गई उनके खिलाफ कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू की गई।
मसूरी में टैक्सी स्कूटी संचालकों के खिलाफ चल रही कार्रवाई की जानकारी देते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेंद्र बिराटिया ने बताया कि मसूरी में रेंटल स्कूटी संचालकों के लाइसेंस चैक किए जा रहे है वहीं पार्किग का निरीक्षण किया। जिसमें कई खामियां पायी गई व लाइसेंस से अधिक पार्किग की गई है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। कुछ स्थानों पर जहां इन्होंने अपने कार्यालय दिखाये हैं वहां से स्कूटी संचालित होती नहीं पायी गई व कहीं अन्यत्र पार्किग दिखायी गई है। ऐस स्कूटी संचालकों के लाइसेंस निरस्त किए जायेंगे इनमें अभी दो को चिन्हित किया गया है। उन्होने बताया कि मसूरी में 42 रेंटल स्कूटी सेंटर है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। इस मौके पर स्कूटी संचालक संघ के अध्यक्ष भरत कुमाई भी मौके पर मौजूद रहे।
