July 20, 2025

News India Group

Daily News Of India

38th National Games: लक्ष्य सेन पीएम मोदी को सौंपेंगे मशाल, उत्तराखंड की बैडमिंटन टीम को करेंगे लीड

1 min read

विख्यात भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पीएम नरेन्द्र मोदी को राष्ट्रीय खेलों की मशाल तेजस्विनी सौपेंगे। राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के मौके पर मशाल पीएम को सौंपी जाएगी। लक्ष्य और चिराग सेन दोनों भाई राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की बैडमिंटन टीम का प्रतिनिधित्व भी करेंगे। राष्ट्रीय खेल के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी का कार्यक्रम सुनिश्चित होने के बाद आयोजन स्थल पर तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज को रजत जयंती खेल परिसर में तब्दील किया गया है। पीएम के दौरे को लेकर रायपुर स्थित खेल निदेशालय को प्रधानमंत्री कार्यालय बनाया जा रहा है। इसमें सुरक्षा की दृष्टिगत ढांचागत सुधार के कार्य किये जा रहे हैं। राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन कार्यक्रम करीब तीन बजे से शुरू किए जाने पर विचार चल रहा है।

खिलाड़ियों व आफिशियल्स के लिए ड्रेस कोड हो रहा तैयार
खिलाड़ियों और आफिशियल्स के लिए ड्रेस कोड तैयार हो रहा है। इसमें राष्ट्रीय खेलों का लोगो लगा होगा। इसमें राज्य पक्षी मोनाल, पहाड़ और उगते सूरज के दर्शन होंगे। विशेष मुख्य सचिव खेल अमित सिन्हा ने बताया कि जीटीसीसी, आफिशियल्स, खिलाड़ियों और भारतीय ओलिंपिक संघ के अधिकारियों के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड तैयार किये जा रहे हैं।

You may have missed