December 18, 2024

News India Group

Daily News Of India

कुम्भ मेला पुलिस ने श्रद्धालुओं को खिलाया खाना, बांटे मास्क बिस्किट, और ग्लूकोज पानी, इंस्पेक्टर की जमकर हो रही है तारीफ।

1 min read

हरिद्वार : मानव सेवा ही अध्यात्म का प्रतिफल है दया प्रेम करुणा ओर उदारता सेवा के अलंकार है खाकी जिसका यह  पक्ष सदैव ही आम जन से छुपा  है खाकी को लोग कठोर ह्रदय समझ व्यवहार में लाते हैं किंतु ऐसा  कहना न्यायसंगत नही है।  खाकी द्वारा समय समय पर  कर्तव्य निर्वहन के साथ ही  मानवीय कार्यों  में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है महाकुम्भ जिसका मूल ही मानव सेवा , त्याग  दान  और  उदारता की सीढ़ियों पर हैं   कुम्भ मेला पुलिस द्वारा अनेक प्रशंसनीय ओर सराहनीय किये जा रहे है  फिर चाहे वो बिछुडो को मिलाने की कोशिश हो या सामान खोने पर वापसी की, श्रद्धलुओं को गोदी में  उठा कर स्नान कराना हो या भटकों को राह दिखाने की, सभी जगह कुम्भ मेला पुलिस के  अपनी मानवीय छवि से भक्तों का मन मोह रही है।

नया मामला लाल जी वाला के इंस्पेक्टर होशियार सिंह पंखोली  से जुड़ा हुआ है जिन्होंने अपने क्षेत्र में मां गंगा  के भक्तों को अपने हिस्से से  खाना  खिलाया, जब  भक्त और आ गए तो इंस्पेक्टर ने सभी के लिए स्वयं के खर्चे से भोजन बनवाया ओर दुवाएँ प्राप्त की,इसके साथ  ही सेकड़ो भक्तो को गुलकोज पानी पिलाया ,बिस्कुट बंटवाए ओर मास्क वितरित किये।

कुम्भ मेला पुलिस  के इंस्पेक्टर होशियार सिंह का कहना है कि उन्हें इन कामो से बड़ा सुकून मिलता  है, इंस्पेक्टर होशियार के द्वारा अनेक असहाय और गरीब लोगों की मदद की है श्रद्धालुओ के द्वारा इस कार्य की जमकर तारीफ की जा रही है आज एक अन्य घटना में vip घाट में एक कबूतर को कौओ द्वारा घायल किये जाने पर भी होशियार सिंह द्वारा कबूतर की मफहम पट्टी की ओर डॉक्टर को बुलाया। अभी हाल में ही एक कुष्ट रोग से पीड़ित व्यक्ति को गोदी में उठाकर ले जाती फोटो वायरल हुई थी।

वही चंडीघाट कुम्भ थाने की एक अन्य घटना में एक नेपाली परिवार को रुपयों से भरा बैग गायब हो गया जिसके बाद उनके समक्ष नेपाल वापसी जाने की समस्या पैदा हो गयी। जिस पर कुम्भ मेला पुलिस थाने के जवानों के द्वारा 08 हजार रुपया इकठ्ठा करके परिवार को दिए और उन्हें टनकपुर की गाड़ी में बिठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *