July 29, 2025

News India Group

Daily News Of India

केम्पटी – संभावित आपदा से निपटने के लिए पुलिस ने किया मॉक ड्रिल।

टिहरी/केम्पटी : एसएसपी तृप्ति भट्ट, के निर्देश पर केम्पटी पुलिस, अग्नि शमन विभाग, वन विभाग व हिमालयन साहसिक संस्थान ने संयुक्त रूप से संभावित आपदा से निपटने के लिए थाना केम्पटी में आपदा प्रबंधन का मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया। ताकि आपदा एवं आपात कालीन परिस्थितियों में त्वरित रेस्क्यू कार्यों हेतु सक्षम बनाया जा सके।


मॉक ड्रिल के प्रदर्शन में हिमालयन साहसिक संस्थान केम्पटी, व अग्नि शमन विभाग के प्रशिक्षकों ने थाना पुलिस सहित ग्राम प्रहरियों को राहत एवं बचाव कार्य तथा डेमोंसट्रेशन के बारे में विस्तार से बताते हुए आपदा संबंधी उपकरणों की जानकारी दी गई व मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया कि किसी तरह आपदा के समय बचाव कार्य किए जायं व जानमाल के नुकसान को किस तरह कम किया जा सकता है। प्रदर्शन में थाना कैंपटी के थानाध्यक्ष नवीन जुराल, उनि भंवर सिंह, उनि नीलम, हेका. शीशपाल सिंह चौहान तथा फायर सर्विस टिहरी से एलएफएम संदीप यादव, एफएम महेंद्र सिंह चौहान व विक्रम तोमर सहित हिमालयन एडवेंचर इंस्टिट्यूट से  दीपक सेमवाल व स्थानीय ग्राम प्रहरी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *