January 15, 2025

News India Group

Daily News Of India

अनिल गोदियाल स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में कैंपटी, हैप्पीवैली व फ्रेडस क्लब ने मैच जीते।

1 min read

मसूरी : मसूरी स्पोर्टस एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में सर्वे के मैदान में आयोजित अनिल गोदियाल स्मृति सहायता कास्को क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन कैंपटी, हैप्पी वैली, व फ्रेडर्स क्लब ने जीत कर प्रतियोगिता में बनाये रखा।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला मैच एनएफसी देहरादून व कैंपटी क्लब के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एनएफसी देहरादून ने 114 रन बनाये जिसमें सोहेल ने 22, जीत ने 47 व संदीप ने 23 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कैंपटी क्लब ने छठवें ओर में लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया जिसमें कैपटी क्लब की ओर से विकास ने 31, सिद्वार्थ व लोकेद्र ने 14-14 और रजत ने 12 रनों का योगदान दिया। दूसरा मैच हैप्पी वैली व सुवाखोली के बीच खेला गया जिसमें पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 130 रनों का लक्ष्य रखा। जिसमें राहुल ने 39, प्रताप ने 50, अंकित ने 18 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सुवाखोली की टीम 20  रन बनाकर ऑल आउट हो गई व मैच हैप्पीवैली ने जीत लिया। तीसरा मैच फ्रेडर्स क्लब देहरादून व जौनपुर इलेवन के बीच खेला गयज्ञं जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेडस क्लब देहरादून ने 167 रनों का लक्ष्य रखा जिसमें अनुराग ने 51, संचित ने 18, कासिम ने 34 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जौनपुर इलेवन ने 113 रन बनाये जिसमें आयुष ने 20, सोरभ ने 15 व राहुल ने 22 रनों का योगदान दिया। फ्रेडस क्लब देहरादून ने मैच 54 रन से जीत लिया। मैच में निर्णायक की भूमिका रवि रावत, अनिल भंडारी, रमेश चमोली, वरूण रावत, अमित कैंतुरा, सेमुअल चंद्र , तथा स्कोरर की भूमिका शिखा नेगी, जितेंद्र सिह, व सिमरन पंवार ने निभाई।

इस मौके पर नरेंद्र पडियार, नरेंद्र कुमार, मनोज रावत, विरेंद्र रावत, प्रताप पंवार, उदित शाह, ललित वर्मा, महेश चंद, राजेश कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।