December 7, 2024

News India Group

Daily News Of India

इनरव्हील क्लब ने उपजिला चिकित्सालय के 22 चिकित्सकों को सम्मानित किया।

1 min read

मसूरी : इनरव्हील क्लब ने उपजिला चिकित्सालय मसूरी जाकर विश्व चिकित्सक दिवस पर चिकित्सालय में कार्यरत 22 चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह, पौधा व उपहार देकर सम्मानित किया व उनके द्वारा कोरोना काल में किए गये उत्कृष्ट कार्य के लिए उनका विशेष आभार व्यक्त किया।
उपजिला चिकित्सालय लंढौर में विश्व चिकित्सक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व इनरव्हील मंडलाध्यक्ष नीरजा पांधी ने कहा कि कोरोना संक्रमण महामारी में मसूरी के अंदर न जाने कितनी जानें बचाई उनके इस कार्य के लिए जितनी सराहना की जाय कम है। उन्होंनेे कहा कि चिकित्सकों ने इस महामारी में अपने परिवार की चिंता न कर अपनी जान जोखिम में डालकर समर्पण भाव व ईमानदारी से अपने दायित्वों का जो निर्वहन किया उसे कोई भुला नहीं जा सकता। आज जो हम यह बात कर रहे हैं वह चिकित्सकों की बदौलत है जिन्होंने सभी के प्राणों की रक्षा की व चैबीसों घंटे अस्पताल में रोगियों को अपनी सेवा दी। उन्होंने कहा कि ईश्वर आपको दीर्घायु करे व इसी तरह के जज्बे से समाज की सेवा करते रहें। पूर्व मंडलाध्यक्ष नीरजा पांधी ने कहा कि इनरव्हील क्लब इंटरनेशनल रोटरी क्लब की एक शाखा है जो पूरे विश्व में समाज की सेवा समर्पण भाव से करती है। और आज इनरव्हील पूरे विश्व में चिकित्सक दिवस मना रहा है इसी कड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि अस्पताल में जो भी सहयोग इनरव्हील क्लब से संभव हो सकेगा समय समय पर किया जायेगा।

 

इस मौके पर उप जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. यतेंद्र सिंह ने कहा कि इस कोरोना काल में मसूरी उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने वास्तव में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य किया है व दिन रात कोरोना रोगियों की सेवा की। उन्होंने विश्वास दिलाया कि अस्पताल के सभी चिकित्सक पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है जिसके चलते अस्पताल लगातार आगे बढ रहा है। इस मौके पर इनरव्हील अध्यक्षा मनीषी संघल, सचिव किरन त्रिपाठी, पुर्व अध्यक्ष जया कर्णवाल, अनीता डबराल, आदि मौजूद रहे।
बाक्स- इनरव्हील ने उप जिला चिकित्सालय के 22 चिकित्सकों डा. यतेंद्र सिंह, डा. प्रदीप राणा, डा. मीता श्रीवास्तव, डा. विरेंद्र सिंह पांगती, डा. खजान सिंह, डा. संतोष कुमार नेगी, डा. बीना सिंह, डा. अभिनव वैदिक,डा. शबाना, डा. अमृता पांडे, डा. मनीषा पुंडीर, डा. गौरव जगपांगी, डा. भारती बलूनी, डा. राधिका कोठारी, डा अनुष्का जोशी, डा. मेघा कंडवाल, डा. अरविंद सिंह राणा, डा. अनु सिंह, डा. मौहम्मद जावेद, डा.अभिषेक सिंह, डा. हिमानी भंडारी आदि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *