December 22, 2024

News India Group

Daily News Of India

निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल का चुनावी रोड़ शो, उमडा़ जनसैलाब।

उत्तरकाशी : उत्तराखंड राज्य में आज चुनाव प्रचार प्रसार का का सोर थम जायेगा, और आज सभी राजनैतिक दलों ने अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाया, यमुनोत्री विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार संजय डोभाल ने नगर पालिका में घर घर जाकर जनसंपर्क किया इस दौरान बड़कोट नगर पालिका में प्रत्येक नगर वासियों ने घर से बाहर निकल कर संजय डोभाल को अपना समर्थन दिया दौरान संजय डोभाल के समर्थकों के साथ नगर वासियों ने भी डोर टू डोर प्रचार में हिस्सा लिया। नगरपालिका की सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

प्रत्याशी संजय डोभाल ने क्षेत्रवासियों को यमुनोत्री के विकास के लिए अपना संपूर्ण योगदान देने को आश्वस्त किया और कहा कि यमुनोत्री को प्रदेश की सबसे विकसित विधानसभा बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. इस दौरान संजय डोभाल ने कहा की यमुनोत्री को देश के पटल पर नंबर 1 विकसित विधानसभा बनाने के लिए मेरे हाथों को मजबूत कीजिए. संजय डोभाल के समर्थकों के साथ इस जनसैलाब को देखकर दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के खेमें में खलबली देखने को मिली, वहीं नगर में लोगों के मुह पर संजय डोभाल की एकतरफा जीत होने की चर्चा सुनने को मिली।अब देखना यह होगा कि मतदान किस प्रकार का रिजल्ट देतें हैं यह तय 10मार्च को होगा हांलाकि 14फरवरी को मतदान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *