उत्तराखंड भर्ती घोटाले में अध्यक्ष जिला पंचायत ने मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच की मांग को लेकर लिखा पत्र, युवाओं के भविष्य को लेकर सकारात्मक कार्यवाही की उठाई मांग।
1 min readअरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : उत्तराखंड में ( uksssc ) अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षा में हुये व्याप भ्रष्टाचार को लेकर उत्तरकाशी जिले के अध्यक्ष जिला पंचायत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीबीआई जांच की मांग की है। अध्यक्ष जिला दीपक बिजल्वाण ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में लिखा है कि राज्य में चयन आयोग द्वारा कराई गयी भर्ती परीक्षा में बडी़ गड़बड़ी की पुष्टि हुई है और अभितक एक दर्जन से अधिक दोषियों को सलाखों के भीतर भी डाला गया है जो मुख्यमंत्री के द्वारा की गयी एक बड़ी कार्रवाई है। अब बिजल्वाण ने कहा कि प्रदेश में शिक्षत युवाओं के अंदर भारी आक्रोश है और युवाओं के भविष्य को देखते हुये इस भर्ती परीक्षा वाले घपले की सीबीआई जांच की जाये। अध्यक्ष बिजल्वाण मुख्यमंत्री को से सीबीआई जांच की गुहार लगाई है और प्रदेश के युवाओ को न्याय दिलाने का मसला उठाया है।