समाज सेवा व पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया।
मसूरी : जनमत जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड ने समाज सेवा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में योगदान करने वालों सहित पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री सुशील राठी ने कहा कि जहां पत्रकार समाज की आवाज बनकर देश को दिशा देता है वहीं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा करने वालों को सम्मान देना उनको और अच्छा करने को प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि आज देश में बेटी बचाओ बेटी पढाओं पर जोर दिया जा रहा है ताकि समाज बेटियों के साथ सोतेला व्यवहार न करे। उन्होंने कहा कि आज बेटिया देश ही नहीं विदेशों में भी हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। इस मौके पर पत्रकारिता के क्षेत्र में एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल, वरिष्ठ पत्रकार बिजेंद्र पुंडीर, सुनील सिलवाल, नरेश नौटियाल, अजीत कुमार, सुनील सोनकर, दीपक रावत, नीरज सिंह, सहित समाज सेवा के लिए माधुरी टम्टा व बेटी बचाओ बेटी पढाओ के लिए दिव्या सोनी को शौल, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर छावनी उपाध्यक्ष महेश चंद ने कहा कि समाज को आगे बढाने व उसे दिशा देने में पत्रकारिता का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। वहीं आज बेटियां देश में अपने परिवार व देश का नाम रौशन कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा आज बेटियां किसी से कम नहीं हैं उनको कमतर नहीं आंका जाना चाहिए। कार्यक्रम को सूरत सिंह रावत, सुनील सिलवाल, प्रेम सिंह, देवेन्द्र उनियाल, छावनी सभासद पुष्पा पडियार, दिव्या सोनी, रमेश कन्नौजिया, आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जनमत जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महासचिव विकास चैहान ने सभी का स्वागत किया व पत्रकारिता, समाजसेवा व बेटी बचाओ बेटी बढाओं पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसोसिएशन के अध्यक्ष बालेश गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया व कहा कि एसोसिएशन समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित करती है ताकि समाज इनके कार्यों को जान सके। इस मौके पर जगजीत कुकरेजा, मनोज टम्टा, अमजद खान, प्रेम कश्यप आदि मौजूद रहे।