April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी कैंट उपाध्यक्ष व समर्थकों के विरूद्ध कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी।

मसूरी : हिंदू जागरण मंच ने छावनी परिषद लंढौर के अध्यक्ष ब्रिगेडियर नीरज गुसांई को पत्र भेज कर मांग की कि छावनी के निर्वाचित उपाध्यक्ष महेश चंद व उनके समर्थकों के विरूद्ध एक माह बीतने पर भी कार्रवाई नहीं की गई। जिससे लोगों में आक्रोश है। अगर शीघ्र ही नियमानुसार विधिक कार्रवाई नहीं की गई तो मंच धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करने को बाध्य होगा।

हिंदू जागरण मंच ने छावनी अध्यक्ष को भेजे पत्र में कहा है कि विगत दिनों लंढौर छावनी के उपाध्यक्ष महेश चंद ने आईटीएम मसूरी के भवन पर अवैध कब्जा कर रखा था जिसे खाली करवाने के दौरान की गई कार्रवाई  में महेश चंद की पत्नी रजनी, सभासद पुष्पा पडियार सुशील कुमार, लीला कंडारी, शमीम अरोड़ा, ममता राव, तथा अन्य दो दर्जन अज्ञात ने ईसाई मिशनरी द्वारा धर्म परिवर्तन के उददेश्य से चलायी जा रहे अनाथालय फर्श फाउंडेशन के बच्चों के साथ देश विरोधी व आईटीएम के विरूद्ध नारेबाजी कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की व हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये। लेकिन अभी तक इस मामले में आरोपियों के विरूद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। पत्र में कहा गया कि मसूरी पुलिस उनके प्रभाव मे है जिस कारण पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नही की व उदासीनता बरत कर असामाजिक व देश विरोधी तत्वों को प्रोत्साहन मिल रहा है। इस तरह की मसूरी में देश विरोधी नारेबाजी की तीसरी घटना है। हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष कुलदीप जदवाण ने कहा कि अगर पुलिस व छावनी प्रशासन आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं करता तो मंच धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करने को बाध्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *