कंकराड़ी,मांडों में अतिवृष्टि मामला, जान माल का भारी नुकसान और मौके पर प्रशासन।
1 min readअरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश के क्रम में एसडीआरएफ, पुलिस एनडीआरएफ मौके पर मौजूद।
अतिवृष्टि में चार लोग लापता और दो मलवे के निचे दबने की खबर है,हालांकि एक मृत महिला और बच्चे को मलवे के नीचे से बारामद कर लिया है । एम्बुलेंस मौके पर तैनात। उप जिलाधिकारी देवेंद्र नेगी,आपदा प्रबंधन अधिकारी भी मौके पर है मौजूद। जिलाधिकारी ने अस्पताल में व्यवस्थाएं सुचारू रखने के निर्देश दिए है। अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उप जिलाधिकारी आकाश जोशी जिला आपात कालीन परिचालन केन्द्र में लगातार सूचना ले रहे।
ग्राम मांडों में 02 महिला व 01 बच्चे का शव बरामद किया गया हैं। शवो को जिला अस्पताल में लाया गया हैं।
1- माधरी पत्नी देवानन्द, उम्र 42 वर्ष, ग्राम माण्डो।
2- रीतू पत्नी दीपक, उम्र 38 वर्ष, ग्राम माण्डो।
3- कुमारी ईशू पुत्री दीपक, उम्र 06 वर्ष, ग्राम माण्डो।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने खतरे के जद वाले क्षेत्र और घरों को खाली करने के निर्देश दिये।