पुलिस ने की जाँच, भूखे मजदूरों के घर में मिला एक माह का राशन।
मसूरी : मसूरी में दो दिन से खाना न खाने का बयान देने वाले मजदूर के घर जब पुलिस ने दबिश दी तो वहां करीब एक माह का राशन मिला। बताया गया कि पुलिस व अन्य संस्थाओं से पहले ही राशन ले चुका था वहीं घर में गैस में खाना बनाता है।
दो दिन से खाना न मिलने का बयान देने वाले मजदूर विनोद शर्मा के घर जब पुलिस पहुंची तो उसके घर में एक माह का राशन पड़ा था व खाना खाने के बाद के जूठे बर्तन भी पड़े थे। कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि मसूरी में प्रशासन पुलिस व संस्थाएं लगातार गरीबों को ही नहीं अपितु जानवरों तक को खाना परोस रहे हैं। ऐसे में यह मामला जब संज्ञान में आया तो निराधार पाया गया। इस संबंध में व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि उस मजदूर को दो बार पुलिस ने 15 दिनों का खाना दिया वहीं विधायक गणेश जोशी के द्वारा वितरित राशन भी उन्हें दिया गया। इस संबध में एसडीएम वरूण चैधरी ने कहा कि मसूरी में लाॅक डाउन के तहत प्रशासन पुलिस लगातार दिनरात कार्य कर रही है। तथा हर क्षेत्र में जाकर गरीबों को चिन्हित कर राशन का वितरण किया जा रहा है। अगर किसी के पास राशन नही है तो उन्हें प्रशासन या पुलिस या अन्य किसी माध्यम से बताया जाना चाहिए। लेकिन यह मामला निराधार निकला ऐसे लोगों से सचेत रहने की जरूरत है।