गूंज संस्था ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को राशन वितरित किया व उनके काम को सेल्यूट किया।
मसूरी : गूंज संस्था के माध्यम से आंगनवाड़ी की करीब साठ कार्यकत्रियों को राशन वितरित किया गया। इस मौके पर गूंज संस्था की अध्यक्ष डा. सोनिया आनंद रावत ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने कोरोना महामारी में अपने परिवार को जोखिम में डाल कर अग्रिम पंक्ति में खडे होकर समाज की जो सेवा घर घर जाकर की है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। ऐसी कोरोना योद्धाओं को गूंज संसथा सेल्यूट करती है।
सनातन धर्म इंटर कालेज पं्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम में गूंज संस्था की ओर से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को राशन वितरित किया गया। इस मौके पर गूंज संस्था की अध्यक्ष डा. सोनिया आनंद ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने कोरोना की इस महामारी में अपने अपने परिवार को जोखिम मंे डालकर समाज को बचाने का जो कार्य किया है उनके इस उत्कृष्ट कार्य की जितनी सराहना की जाय कम है। उन्होंने कहा कि ऐसे आंगनवाडी कार्यकत्रियां सम्मान की पात्र हैं उन्होंने घर में बीमार होने के बाद भी समाज की सेवा की। ऐसे कोरोना योद्धाओं के लिए समाज का भी दायित्व है कि उनको सेल्यूट किया जाय व उनकी परेशानियों को ध्यान मे रखकर समाधान किया जाना चाहिए। इस मौके पर व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने कोरोना काल में जो सराहनीय कार्य किया है उसके लिए पूरा समाज हमेशा ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी किसी भी प्रकार की समस्या व परेशानी हो उसका समाधान किया जायेगा केवल उन्हें अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था लगातार समाज के लिए कार्य कर रही है तथा जो भी समस्याएं आती है उनका 96प्रतिशत समाधान किया जाता है। इस मौके पर गूंज संस्था की सचिव आशा आनंद, भावना गोस्वामी, व्यापार संघ के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेद्र उनियाल, सलीम अहमद, विजय रमोला, मनोज अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद रहे।