October 9, 2024

News India Group

Daily News Of India

यमुनोत्री विधानसभा के चुनावी, दंगल पर क्या लिख रहे हैं नवदीप डोभाल – पढें

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : –

कई संभावित प्रत्याशियों के बीच कड़े मुकाबले ,
जैसे -जैसे उत्तराखंड राज्य पांचवे निर्वाचन की तिथियां नजदीक सरक रही, वैसे -वैसे 2022 के इस चुनावी दंगल में संभावित प्रत्याशियों के दावेदारी के संकेत मिलने शुरू हो गये है, यह विधानसभा जिला उत्तरकाशी के यमुनाघाटी और गंगाघाटी की आबादी को मिलाकर बनी है, राज्य में राजनितिक लिहाज से इस सीट महत्व हो ना हो, पर वर्ष
2022 के विधानसभा चुनाव में नेताओं की तैयारी को देखते हुए मुकाबला रोचक रहने वाला है,
प्रत्याशियों की दावेदारी की फेहरस्त दिन -प्रतिदिन बढ़ती जा
रही हैँ, वर्तमान सिटिंग विधायक केदार सिंह रावत अपने विधायक निधि, सत्ताशीन पार्टी के विकास कार्यों के भरोसे जीत के प्रति आश्वस्त होना स्वाभाविक हैँ, प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से उनके विकास कार्यों को लगातार प्रचारित और प्रसारित भी किया जा रहा है, दो बार विधायक बनने का लाभ उनको क्षेत्रीय पहचान से मिल सकता हैँ,
इसी विधानसभा में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी, पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय डोभाल कोरोना काल में अपनी सवेदनायें, सहानभूती मास्क,दवा सामग्री वितरण में जी जान से जनसेवा जुटे हैँ, पूर्व ब्लॉक प्रमुख, पूर्व भाजपा प्रत्याशी और त्रिवेंद्र सरकार में राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के उपाध्यक्ष जगवीर भंडारी अपने व्यवहार कुशलता, मृदुभाषी से जन समुदाय के मध्य गहरी पैठ के लिए जाने जाते है, इसी सूची को आगे बढ़ाते हुए, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती जसोदा राणा का जन संपर्क, उनके कार्यकाल में हुए विकास कार्य और राजनीति में पैठ, पहचान बनाकर मुकाबले को कड़ी टक्कर देने के लिए ताल ठोक सकती है, सुनने में यह भी आ रहा है कि यमुनोत्री विधानसभा से अपने सत्तासीन राजनितिक की शुरुआत करने, कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके वर्तमान धनोल्टी के विधायक प्रीतम पंवार भी दो बार
इस विधानसभा से विधायक, कैबिनेट मंत्री रह चुके उनके राजनितिक अनुभव, कार्यकुशलता को भी नहीँ नकारा जा सकता, भाजपा के ही प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान आजकल दवा सामग्री, मास्क, स्वच्छता सामग्री को क्षेत्र में बांटकर जनता के बीच अपनी हाजिरी लगाने में जुटे हुए हैँ,
वहीं कुछ ही समय जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके प्रकाश चंद
रमोला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्षमण सिंह भण्डारी भी गंगाघाटी के लोगों के जुबान पर तैर रहे हैँ।
इसी मुकाबले को सीधी टक्कर देने को संघर्षरत वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण अध्यक्ष बनते ही 2022 मिशन में शत प्रतिशत सफल होने के लिए जी जान जुटे हुए हैं, वे अपनी दबंग छवि, अधिकारियों पर पकड़ विकास कार्यों से जनता के बीच पैठ बनाने के लिए लोकप्रिय होते जा रहे हैँ, उनकी जनता के बीच सदाबहार उपस्थिति से उनको बराबर के मुकाबले में मजबूत स्तम्भ के रूप में लगातार पहचान मिलती जा रही हैं!
यह तो भविष्य बताएगा की किसके सिर पर विधायक का ताज चमकता हैँ, पर वर्तमान तैयारियों को देखते हुए यमुनोत्री विधानसभा का चुनावी दंगल दिन प्रतिदिन रोचक अवश्य बनता जा रहा हैँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed