January 29, 2026

News India Group

Daily News Of India

उत्तरकाशी में मनाया गया सुशासन दिवस डीएम और विधायक रहे मौजुद।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : जनपद में सुशासन दिवस बृहद रूप से मनाया गया। जनपद के सभी छह ब्लाकों में  दर्जाधारी मंत्रियों क्षेत्रीय विधायकों की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

विकास खंड भटवाड़ी में सुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक  गोपाल सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष जैविक खादी बोर्ड  सुशील चौहान,जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित,ब्लाक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत द्वारा  पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न  अटल बिहारी बाजपेई  के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा दीप प्रज्वलित किया गया।

पीएम मोदी के संबोधन से पूर्व कृषि विभाग के द्वारा कृषि और किसान कल्याण मंत्री भारत सरकार  नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा किसान भाईयों और बहनों के नाम लिखा गया पत्र का व्याख्यान उपस्थित किसानों के मध्य किया गया।

प्रधानमंत्री  द्वारा विभिन्न प्रांतों के किसानों से पीएम किसान सम्मान निधि व नई कृषि नीति को लेकर सीधा संवाद किया। तथा कंप्यूटर पर एक क्लिक करते ही 18 हजार करोड़ की नई किस्त 9 करोड किसान परिवार के बैंक खाते में हस्तांतरित की। उसके उपरांत   प्रधानमंत्री  द्वारा राष्ट्र को संबोधित किया गया।

इस अवसर पर  मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक  गोपाल सिंह रावत ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को याद करते हुए नमन किया। विधायक ने कहा कि अटल ने हिंदुस्तान ही नहीं अपितु विश्व में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई। देश को उनके नेतृत्व में ही सर्वश्रेष्ठ विदेश नीति मिली। तथा देश विदेश में उनकी अमिट छाप रही। अटल  उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति से चिर परिचित थे वह कई बार उत्तराखंड व उत्तरकाशी आए यही कारण रहा कि उन्हीं के नेतृत्व में हमें अलग उत्तराखंड राज्य मिला।

विधायक रावत ने कहा किस देश के पीएम मोदी द्वारा किसानों के हित में नई किसान नीति बनाई है जो ऐतिहासिक है और आने वाले समय में किसान भाई व बहनों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। देश के  कृषि मंत्री द्वारा किसानों को मुख्यधारा से जोड़ने तथा आर्थिकी को मजबूती प्रदान करने के लिए निरन्तर कार्य कर रहें है। तथा नई कृषि नीति के लाभ के बारे में किसान भाइयों व बहनों को पत्र लिखा है। देश के प्रधानमंत्री  के द्वारा किसानों के प्रति सोचा है आज 18 हजार करोड़ रुपए सीधे 9 करोड़ किसान भाइयों व बहनों के बैंक खाते में हस्तांतरित हुए हैं।

विधायक ने आव्हान किया कि  परिवर्तन के इस दौर में हमें बुद्धि व सोच के साथ अपने कार्य में बदलाव लाने की  जरूरत है। हमें आत्मसात करना चाहिए कि हम अपने देश व परिवार तथा समाज के लिए क्या कर रहे हैं इसके प्रति भी सोचने की जरूरत है ।

विधायक ने कहा कि देश में जहां हमारे प्रधानमंत्री  के द्वारा निरंतर पिछड़े लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कार्य कर रहे हैं  वहीं  मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है पर्यटन कृषि स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में राज्य आगे बढ़ रहा है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण बेरोजगार हुए प्रवासी भाई बहनों को  मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंर्तगत रोजगार से जोड़ा गया। आज इसी का परिणाम है कि राज्य में सबसे ज्यादा रोजगार हमारे जनपद के प्रवासी भाई बहनों को मिला। इस अवसर पर विधायक  रावत व दायित्व दारी मंत्री  चौहान ने उद्यान विभाग की ओर से दो किसानों को पावर टिलर भी वितरण किए।

जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने बताया कि जनपद में 50 हजार 650 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि मिल रही है।  प्रधानमंत्री के द्वारा आज सभी किसानों के बैंक खातों में  2-2 हजार रुपये की क़िस्त डाली गई है।  इस धनराशि से किसान  अपनी जरूरत के हिसाब से बीज,दवाई आदि ले सकता है।

उधर गुड़ गवर्नेस डे के अवसर पर विकास खंड मोरी में दायित्वदारी मंत्री उपाध्यक्ष राज्य बागवानी बोर्ड,जगवीर सिंह भंडारी मुख्य अतिथि रहें। चिन्यालीसौड़ में विधायक यमुनोत्री केदार सिंह रावत मुख्य अतिथि रहे। नौगांव में दायित्वदारी मंत्री उपाध्यक्ष अर्द्ध सैनिक कल्याण परिषद  एसपी चमोली मुख्य अतिथि रहे, डुंडा में अध्यक्ष रमेश चौहान मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख  शैलेन्द्र कोहली रहे। पुरोला में ब्लाक प्रमुख रीता पंवार मुख्य अतिथि रही।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पिसी डंडरियाल, उप जिलाधिकारी देवेंद्र नेगी, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल भंडारी,अधिशासी अभियंता लोनिवि राजेंद्र सिंह खत्री सीएचओ डॉ रजनीश,महामंत्री हरीश डंगवाल, मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र रावत,अजीत पाल, नगर अध्यक्ष सूरत सिंह,जगमोहन रावत, विजयपाल मखलोगा, बाल शेखर नोटियाल, खंड विकास अधिकारी दीपचंद जोशी सहित किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed