December 15, 2024

News India Group

Daily News Of India

बढती मंहगाई को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ उग्र।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई व शतकवीर हो चुके पेट्रोल व डीजल के मूल्य से कराहती जनता की सुरक्षा हेतु कांग्रेस डबल इंजन सरकार से मूल्यवृद्धि वापसी की मांग को लेकर आज देशव्यापी कार्यक्रम के तहत धरने पर है। इसी परिपेक्ष्य में उत्तरकाशी कांग्रेस द्वारा आज जनपद मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में पेट्रोल पम्प पर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कोविड कर्फ्यू के कारण सीमित संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर आम जनता से वादाखिलाफी का आरोप लगाया। पिछले चुनावों में महंगाई पर खूब हो हल्ला करने वाली भाजपा ने सत्तासीन होते ही आम लोगों से जुड़े जरूरी सामानों पर अप्रत्याशित मूल्यवृद्धि कर गरीब लोगों के हितों पर कुठाराघात किया है। इस मौके पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार से अपने वायदे को याद कर आमजनता को महंगाई से राहत दिलाने की मांग की, उन्होंने कहा कि जहां पिछली UPA सरकार में रसोई गैस, पेट्रोल डीजल और खाद्य सामाग्रियों की कीमतें आम जनता के नियंत्रण में थी वहीं भाजपा की डबल इंजन की सरकार में इन सबकी कीमतें आसमान छू रही है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल जैसे संकटकालीन समय मे भी पेट्रोल डीजल सहित जरूरी सामानों के रोज रोज बढ़ रहे दामों से आमजन त्रस्त है। सरकार बढ़ी हुई कीमतों ओर डीजल पेट्रोल पर मूल्यवृद्धि को अबिलम्ब वापस लें अन्यथा जनहित से जुड़े इन मुद्दों पर हमे जेल भरो आंदोलन भी करना पड़े तो हम पीछे नही हटेंगे।

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गौड़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश चौहान, कमल सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्षा मीना नौटियाल, पालिका सभाषद बुद्धि सिंह राणा, सविता भट्ट, देवराज बिष्ट, अजीत गुसाईं, जितेंद्र पंवार, बिजेंद्र नौटियाल, शीशपाल पोखरियाल, राय सिंह रावत, खेमराज राणा, पवित्रा राणा, कमली भंडारी, वेदप्रकाश व्यास युवा कांग्रेस के दीपक रावत, सुधीश पंवार, गोपाल भंडारी, पूर्व सैनिक रविन्द्र पंवार सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *