चिन्यालीसौड़ के दिचली कोविड अस्थाई चिकित्सालय का शिलान्यास, विधायक केदार रावत ने किया शिलान्यास।
1 min read
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : यमुनोत्री विधानसभा में विधायक केदार सिंह रावत ने विकास की गति को तेज कर दिया है, विधायक ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिचली (टाइप- A) चिन्यालीसौड़ में अस्थाई कोविड चिकित्सालय के निर्माण के शिलान्यास किया, यमुनोत्री विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक केदार सिंह रावत ने कोविड़ चिकित्सालय का शिलान्यास कर चिन्यालीसौड़ दिचली क्षेत्र को सौगात दी है।
कार्यक्रम के अवसर विधायक के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी चौहान व चिन्यालीसौड़ के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी विनोद कुकरेती उपस्थित रहे। साथ ही भाजपा ग्रामीण की अध्यक्ष पुनम रमोला पूर्व जिला उपाध्यक्ष खिमानंद बिजल्वाण ,अध्यक्ष प्रधान संगठन कोमल राणा सहित गढ़वालगाड के प्रधान बिशन सिंह कोटवाल , ग्रामीण मंडल के महामंत्री राजेश रावत जोगत मल्ला के प्रधान संतोष जगूड़ी कुंवर सिंह वर्तमान एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत प्रधान आदि कार्यकर्ता,कार्यक्रम में उपस्थित रहे।