उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक,अर्ध सैनिक संयुक्त संगठन के पूर्व सैनिक ने की सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से भेंटवार्ता।

देहरादून : उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक,अर्ध सैनिक संयुक्त संगठन के पूर्व सैनिकों ने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से आज उनके न्यू कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में अपनी विभिन्न मांगो को लेकर भेंटवार्ता की।
कैप्टन दिगंबर प्रसाद बलूनी (से०नि०) ने सैनिक कल्याण बोर्ड में कार्यरत 204 पूर्व सैनिकों को विभागीय संविदा पर नियुक्ति देने को लेकर सैनिक कल्याण मंत्री को ज्ञापन दिया। उपस्थित पूर्व सैनिकों ने कोठद्वार में अर्ध सैनिकों द्वारा संचालित कैंटीन हेतु 5 बीघा जमीन आवंटन व आर्थिक सहायता की मांग की। उन्होंने बताया कि यह कैंटीन अर्ध सैनिकों द्वारा स्वयं की धनराशी द्वारा संचालित की जाती है और ऐसे में उन्हें आर्थिक रूप से कई परेशानियां आती हैं। साथ ही उन्होंने सैनिक कल्याण मंत्री से सेवानिर्वित केंद्रीय अर्ध सैनिकों के लिए भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों के समान सुविधाएं व निदेशालय खोलने की मांग की।
सैनिक कल्याण मंत्री ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व सैनिकों की मांगो का संज्ञान ले लिया गया है। उन्होंने पूर्व सैनिकों को जल्द से जल्द उनकी मांगों पर उचित करवाई करने का आश्वासन दिया जिससे पूर्व सैनिकों को राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि सैनिकों के कल्याण हेतु प्रदेश सरकार हरसंभव कदम उठा रही है।
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष कैप्टन डी.पी बलूनी, डीजीपी नरेंद्र ठाकुर, पूर्व सैनिक रमेश चंद्र बलूनी व कैप्टन अरुण ठाकुर उपस्थित रहे।