सामाजिक कार्यकर्ता गौनियाल की स्वरोजगार और पर्यावरण को संरक्षित करने की पहल।
देहरादून : सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने दीपावली के पर्व के मद्देनजर पर्यावरण को संरक्षित करने की दिषा व महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने को लेकर गढ़ी डाकरा और मसूरी में सैकड़ों महिलाओं को दिए और रंग वितरित किये। जिससे महिलाएं दिये पर विभिन्न प्रकार की कला प्रदर्शित कर सके। सामाजिक कार्यकर्ता गौनियाल द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए उनको वित्तीय मदद भी दी जा रही है जिससे महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सके।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने कहा कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र में किसी भी जनप्रतिनिधि ने आज तक महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का कोई भी काम नहीं किया है उन्होंने बताया की ऐसे में उनके द्वारा लगातार महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर काम किया जा रहा है इससे पूर्व उन्होने महिलाओं को सिलाई मशीन ले कर दी गई और मसूरी में भी कई महिलाओं को दिया पेंटिंग का काम दिया गया और अब डाकरा में दिये और पेंट देकर महिलाओं को दीपावली के लिए अपनी कला के माध्यम से दिए तैयार करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है जिससे दीपावली से पूर्व उनके दिए बाजार में बेचा जा सके। गौनियाल ने कहा कि उनका मुख्य मकसद लोगों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि विदेशी समान की बिक्री पर रोक लग सके। इस मौके पर उन्होंने सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक विकास को लेकर कोई काम नही हुआ है मात्र घोषणाएं की जा रही हैं जो धरातल पर दिखाई नहीं दे रही हैं ऐसे में आने वाले समय पर क्षेत्र की जनता उनको जवाब देगी। दिया और रंग वितरण के अवसर पर युवती संस्था अध्यक्ष मेघा मल्ल भी मौजूद रही।