April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

SDRF द्वारा रैंणी गांव, जोशीमठ में पुनःस्थापित किया गया अर्ली वार्निंग सिस्टम।

1 min read

जोशीमठ : सेनानायक SDRF नवनीत सिंह के दिशानिर्देशन तथा इंस्पेक्टर विनोद गौड के नेतृत्व में SDRF टीम द्वारा रैंणी गांव में पुनः अर्ली वार्निंग सिस्टम स्थापित किया गया है।

मानसून काल के दौरान यदि किसी भी प्रकार से जलस्तर बढ़ता है तो ये अर्ली वार्निंग सिस्टम पानी का स्तर खतरे के निशान तक पहुँचते ही सूचना सायरन के माध्यम से आमजनमानस तक पहुँचा देंगे। इस अलर्ट सिस्टम से ऐसी स्थिति मैं नदी के आस पास के इलाकों को 5 से 7 मिनट में तुरंत खाली कराया जा सकता है।

ज्ञातव्य हो कि पूर्व में भी तपोवन आपदा के बाद प्रभावित क्षेत्रों में SDRF टीमो द्वारा अर्ली वार्निंग सिस्टम स्थापित किया था जिसके सकारात्मक परिणाम मिले थे, इसकी उपयोगिता को देखते हुए पुनः इन्हें स्थापित किया गया है जिससे जलस्तर बढ़ने पर त्वरित कार्य करते हुए शीघ्रातिशीघ्र संबंधित क्षेत्र को खाली कराया जा सके।

SDRF टीम ने रैणी एवं अन्य संबंधित गांव के प्रधानों से भी समन्वय स्थापित किया है। इस बारे में SDRF की ये टीमें ग्रामीणों को जागरूक भी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *