DM ने पर्यावरण की रक्षा के लिए दिलाई शपथ।
1 min readअरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार को जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने राजकीय कीर्ति इंटर कालेज में पर्यावरण के संरक्षण व संवर्द्धन को लेकर आईटीबीपी, एनडीआरएफ, वन कर्मी, एनसीसी कैडेट, जन प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कल्क्ट्रेट परिसर में गंगा हर्बल वाटिका मे आंवला, अनार,हरण की पौधे रोपित की गई। जिलाधिकारी द्वारा गंगा हर्बल वाटिका का निरीक्षण भी किया गया।
वहीं विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा भी विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया गया। जनपद मुख्यालय सहित श्री गंगोत्री धाम, श्री यमुनोत्री धाम, राष्ट्रीय राजमार्गों व यात्रा पड़ावों के विभिन्न स्थानों तथा तहसील क्षेत्रांन्तर्गत विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भी वृहद रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया। बता दें कि स्वच्छता अभियान में करीब 65- 70 कुन्तल कूड़ा एकत्रित किया गया जो कि नगर पंचायतों व नगर पालिकाओं के कूड़ा डम्पिंग जोन में निस्तारित किया जायेगा।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को अपने सम्बोधन में कहा कि अपने आस -पास के उचित स्थान पर वृक्षारोपण अवश्य करें व उस वृक्ष की देखभाल भी करें तथा अन्य लोगों को भी वृक्षारोपण करने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पशु – पक्षियों तथा वन्यजीवों की रक्षा एवं उनका संरक्षण करना भी हम सबका दायित्व है। अपने आस – पास के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखे व पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाये। पॉलीथीन थैली का उपयोग कतई न करें। अपने परिवार , मित्र और सहयोगियों को भी पॉलिथीन का उपयोग न करने तथा पर्यावरण की रक्षा एवं संरक्षण करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि ने कूड़े-कचरे के सही निस्तारण के लिए सबसे जरूरी है, उसका सोर्स सैग्रीगेशन। अर्थात प्रारम्भिक स्थल, घर या कॉमर्शियल एरिया से ही ड्राई व वेट कचरा अलग-अलग करें ताकि उसे अलग-अलग ही लिफ्ट कर वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट तक पहुंचाया जा सके। वेट कचरे से एक उम्दा कम्पोस्ट खाद बनाई जाती है, जिससे कचरे का निस्तारण व सदुपयोग सम्भव होता है। ड्राई कचरे को भी रिसाईकिल में लेकर उसका पुन: प्रयोग किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी लोगों को प्राकृतिक द्वारा दिये गये संसाधनों जल स्त्रोतों व नदियों की स्वच्छता , प्रदूषण मुक्ति एवं संवर्धन के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने की आवश्यकता है।
इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी पुनीत तोमर, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उप निदेशक गंगोत्री नेशनल पार्क रंगनाथ पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 के0एस0 चौहान, वन क्षेत्राधिकारी रवींद्र पुण्डीर,पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप सिंह मटूड़ा, प्रदेश संयोजक गंगा विचार मंच लोकेंद्र विष्ट, पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल, नागेन्द्र दत्त थपलियाल, प्रताप विष्ट, शम्भू नौटियाल आदि उपस्थित रहे।