December 18, 2024

News India Group

Daily News Of India

DM ने उक्त क्षेत्रों को किया कंटनमेंट जोन घोषित।

1 min read

File Photo

देहरादून : जनपद में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्र अंतर्गत वसइत फॉरेस्ट कॉलेज CAS FOS एकेडमी एफआरआई तथा विकास नगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम एटमबाग कांता कुंज मैन रोड मैं कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कंटनमेंट जोन घोषित किया गया है।

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण बढ रहे है इसलिए ‘‘सामाजिक दूरी -मास्क है जरूरी’’ संदेश को जीवन में अंगीकार करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के विरूद्ध सतर्कता से ही विजय पाई जा सकती है, इसलिए  ‘‘दवाई के साथ कड़ाई’’  के नियम का पालन करना आवश्य है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए शासन -प्रशासन एवं चिकित्सकों द्वारा बताए जा रहे उपायों को जीवन में आत्मसात करते हुए संक्रमण के प्रसार की रोकथाम में सहयोग करें।  उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में सावधानी बिल्कुल कम नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में  फेशकवर मास्क का उपयोग के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करें, हाथों को बार-बार साबुन से धोयें और सेनिटाइजर का उपयोग करें तथा लक्षण महसूस होने पर तुरन्त चिकित्सक से सम्पर्क करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण सम्बन्धी किसी भी जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 112, 104, 1077 के साथ ही आपदा परिचालन केन्द्र के दूरभाष नम्बर 0135-2726066 एवं 2724506 पर सम्पर्क करें। उन्होंने नगर निगम एवं नगर पालिका परिषदों के अधिकारियों को कूड़ा उठान वाहनों के माध्यम से जनमानस को निरंतर जागरूक करने  के निर्देश दिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *