February 23, 2025

News India Group

Daily News Of India

DLF ने महिला सशक्तिकरण योजना के तहत महिला समूहों को दोना पत्तल मशीन, सिलाई, इम्बरोइडरी, इंटर लॉक, पीको,व निटिंग मशीन वितरित की।

मसूरी। नगर पालिका परिषद सभासद जसबीर कौर व डीएलएफ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका की नव निर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी को सम्मानित किया गया वहीं डीएलएफ की महिला सशक्तिकरण योजना के तहत महिला समूहों को स्वरोजगार से जोड़ आर्थिक मजबूती के लिए दोना पत्तल मशीन, सिलाई, इम्बरोइडरी, इंटर लॉक, पीको,व निटिंग मशीन वितरित करने के साथ ही कच्चा माल भी दिया गया।


स्प्रिंग रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित महिला सशक्तिकरण व सम्मान समारोह में बोलते हुए बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि शहर के विकास के बारे में सभी का मार्ग दर्शन, सहयोग बहुत जरूरी है, वरिष्ठ जनों के अनुभवों का लाभ लिया जायेगा, उन्होंने डीएलएफ का विशेष आभार व्यक्त किया कि उनकी संस्था समाज की गरीब महिलाओं की आर्थिकी को मजूबत करने के लिए कार्य कर रही है। मसूरी की महिलाएं घर का प्रबंधन करने के साथ ही समाज में अग्रणी भूमिका निभाती है, महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना अच्छी बात है लेकिन उनके सामान के लिए बाजार उपलब्ध कराया जाना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि पालिका डीएलएफ के साथ मिलकर शहर की महिलाओं के लिए बेहतर कार्य करेगे। उन्होंने महिलाओं का आहवान किया कि वे जिस समूह से जुड़े उसमें समर्पण भाव से कार्य करें अन्यथा कार्य में सफलता नहीं मिलेगी वहीं कहा कि मसूरी में अनेक कार्यक्रम होते रहते है ऐसे में महिलाओं को समूह बनाकर कार्यक्रमों में जलपान की व्यवस्था कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मसूरी में स्वास्थ्य बड़ी समस्या है, ऐसे में लाइब्रेरी डिस्पेंसरी, सेंटमेरी डिस्पेंसरी को पुनः शुरू करने का प्रयास किया जायेगा। वहीं कहा कि जनहित के कार्य प्राथमिकता से की जायेगी। वहीं कहा कि नगर पालिका में जाने के बाद राजनीति से उपर उठकर कार्य किया जायेगा, शहर हित में सभी को मिलकर कार्य करना होगा। विकास कार्याें में राजनीति को आडे़ नहीं आने दिया जायेगा। इस मौके पर डीएलएफ के प्रबंधक कर्नल अनिल थापा ने कहा कि डीएलएफ ने कोविड के समय संस्था ने बहुत कार्य किया जरूरतमंद लोगों को 17 लाख का अनाज वितरित किया, जिसमें दस लाख का राशन पालिका के माध्यम से बंटवाया, अस्पताल में 30 लाख का वेंटिलेटर दिया, सीटी स्केन मशीन जिसकी कीमत दो करोड़ से अधिक थी सरकारी अस्पताल को दी, व करीब चार करोड़ रूपये के अन्य सामाजिक कार्य किए हैं। वही मसूरी के बाहर टिहरी व देहरादून में भी समाज सेवा का कार्य किया व अब अपना ट्रस्ट खोला है जिसका नाम इंद्रसूर्य ट्रस्ट खोला जिसमें 11 लोग है, उनके माध्यम से थत्यूड के अग्यारना में सौ महिलाओं को मशरूम फार्मिंग का कार्य शुरू करने जा रहे हैं। वहीं पालिका के साथ मिलकर मसूरी के लिए अच्छा कार्य करेंगे। कार्यक्रम को पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने भी संबोधित किया।

इस मोके पर काफल, गुरू आशीष, गुरू कृपा, गुरू नानक, शाकुबंरी, आजीविका समूह की सौ से अधिक महिलाओं को दोना पत्तल मशीन, सिलाई मशीन, एंब्रोइडिरी, इंटरलॉक, पिको, व निटिंग मशीन भेंट की गई। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक जसबीर कौर ने कहा कि डीएलएफ की मदद से स्वयं सहायता समूह को मशीने दी जा रही है ताकि वे अपने परिवार की आर्थिकी मजबूत हो सके। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी व चार बार सभासद का चुनाव जीत चुकी जसबीर कौर को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पालिका सभासद गौरी थपलियाल, पूर्व सभासद जसोदा शर्माद्व मीनू सेमवाल, नीलम, विरेंद्र पंवार (जिप्सी भाई ), रैपाल सिंह रावत, बबीता मित्तल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।