राष्ट्रीय पार्टी का दामन नहीं थामेंगे जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को लेकर चल रही खबरों पर अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने विराम लगा दिया है,बिजल्वाण ने बताया की राष्ट्रीय पार्टी की सदस्यता का अभी उनका कोई पलान नहीं है लेकिन यह साफ है कि राष्ट्रीय पार्टीयां संपर्क जरूर कर रही हैं।
दीपक बिजल्वाण को लेकर खबर आई थी की वह कल कांग्रेस का दामन कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में देहरादून में कांग्रेस का दामन थामेंगे लेकिन अध्यक्ष जिला पंचायत ने इन सारी खबरों पर विराम लगा दिया है,।बिजल्वाण ने बताया कि वह सभी राष्ट्रीय पार्टीयों और राजनैतिक दलों का सम्मान करतें हैं और किसी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का अभी विचार नहीं है यह बिजल्वाण ने बताया।
अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक यमुनोत्री विधानसभा से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं अब देखना यह होगा होगा की वह किसी राष्ट्रीय पार्टी की सदस्यता ग्रहण करतें है या नहीं यह समय के गर्त में है लेकिन कल कांग्रेस की सदस्यता नहीं लेंगे यह बिजल्वाण ने स्पष्ट बताया है।