मनीष गौनियाल व उनकी पत्नी ने गरीबों को राशन वितरित किया।
देहरादून : सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल व उनकी पत्नी नेहा गौनियाल ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के बारीघाट, में करीब 80 गरीब परिवारों को राशन वितरित किया। वहीं लोगों से अनुरोध किया कि इस महामारी मे घरों से बाहर न निकलें व सामाजिक दूरी बनाये रखे।
सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल एवं उनकी पत्नी नेहा गौनियाल ने मसूरी विधानसभा के अंतर्गत बारीघाट क्षेत्र में 80 परिवारों को राशन वितरित किया जिसमें आटा, चावल, दाल, नमक आदि जरूरी सामान है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस समय पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है जिसमें लगातार बढोत्तरी हो रही है इसलिए घरों से बाहर न निकले, इससे बचाव ही इसका उपचार है। वहीं दून विहार के करीब 10 परिवारों को भी राशन देने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान पूर्व पार्षद संदीप पटवाल, देवेंद्र गुरंग, राकेश् मोहन बछेती, संजीव जोशी आदि मौजूद रहे।