DGP अशोक कुमार ने अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ कि बैठक, अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से सम्बन्धित मुद्दों पर हुई चर्चा।
1 min readदेहरादून : डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों (ITBP एवं SSB) के अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय हेतु एक बैठक की, जिसमें प्रदेश की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में IG SSB संजय सिंह, DIG ITBP अपर्णा कुमार सहित उत्तराखण्ड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
➡ ITBP एवं SSB द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओ की सुरक्षा एवं समन्वय हेतु पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली लीड इन्टेलीजेन्स एजेंसियों (LIA) की बैठक में बार्डर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी सम्मिलित किये जाएं।
➡ बार्डर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी अपने जनपदों में इसी प्रकार एक मासिक बैठक अयोजित करें जिसमें बार्डर थानाध्यक्ष, ITBP एवं SSB के कमाण्डेंट तथा कम्पनी कमांडर स्तर के अधिकारी भी प्रतिभाग करे, जिससे अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओ पर होने वाले अपराध जैसे मानव तस्करी, ड्रग्स, वन्यजीव तस्करी आदि पर रोक लगाई जा सके।
➡ जनपद पुलिस, ITBP एवं SSB के जवान यथाआवश्यकता संयुक्त पैट्रोलिंग करेंगे।