भगवान मध्यमहेश्वर की डोली ऊखीमठ से अपने धाम के लिए हुई रवाना।
रुद्रप्रयाग : द्वितीय केदार भगवान मध्यमहेश्वर की डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से अपने धाम के लिए हुई रवाना, भगवान मध्यमहेश्वर को मंगौलचारी में लगेगा अर्ग, कोरोना के कारण केवल चंद ग्रामीणों की उपस्थिति में सादगी से होगा परम्पराओं का निर्वहन, मंगौलचारी से वाहन में प्रस्थान करेगी डोली, रात्रि प्रवास होगा रासी गाँव के राकेश्वरी मंदिर में, अगले दिन 10 मई को रासी से अपने द्वितीय पडाव गौडार पहुचेगी डोली, 11 मई को भण्डारी के आवाहन पर मध्यमहेश्वर धाम पहुंचेगी डोली, विधि विधान और मंत्रोच्चार के खुलिंगे कपाट, इस बार पुजारी सहित केवल सात लोगों को मिली है धाम जाने की अनुमति।