कोरोना महामारी से बचाव को लेकर मुख्यमंत्री, आयुक्त व जिलाधिकारी को पत्र दिया व सफाई की उचित व्यवस्था की मांग की।
देहरादून : वरिष्ठ समाजसेवी एसपी शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, आयुक्त व जिलाधिकारी को पत्र भेज कर कोरोना महामारी से बचाव का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में कहा कि देहरादून शहर के सभी नगर निगम वार्डो में भीड़ भाड़ वाले इलाकों में मलेरिया अधिकारी व हेल्थ मंत्रालय के माध्यम से संक्रमण रोकने के लिए दवाइयों का छिड़काव व स्प्रे की उचित व्यवस्था की जाय। उन्होंने हैंड सेनेटाइजर व फेस मास्क की कमी पर दुकानों में बढे हुए दामों पर विक्रय रोकने के लिए जिला प्रशासन कार्य करे व करीब 25 से 30 दुकानों पर मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध करवाया जाय व प्रशासन इन पर कड़ी नजर रखे। वहीं सभी वार्डो में ब्लीचिंग पाउडरए एंटी मलेरिया स्प्रे व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नगर निगम के माध्यम से करवाया जाय व सभी सौ वार्डो में कूडा निस्तारण की उचित व्यवस्था की जाय ताकि हालात सामान्य हो सकें। उन्होंने कहा कि वार्ड दो विजयपुर देहरादून में साफ सफाई, कूडे का अंबार लगा हुआ है, वहीं न ही झाडू लग रहा है न ही नालियों की सफाई हो रही है वहीं संक्रमण फैलने का खतरा है व आवारा पशुओं का भी आतंक बना हुआ है। नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने इस दिशा में उचित कार्रवाई की मांग की है।