लॉकडाउन-3 : छूट मिलते ही लगी शराब की दुकानों में भीड़।
1 min readब्यूरो रिपोर्ट
मसूरी : लॉक डाउन में शराब की दुकानें खोलने की छूट मिलते ही शराब की दुकानों में लंबी लाइनें लग गई जबकि अन्य दुकानों पर ग्राहक भी नजर नहीं आये। शराब के शौकीनों ने जमकर शराब खरीदी लेकिन सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां भी उड़ाई ।
लॉक डाउन में छूट मिलने पर सबसे अधिक भीड़ शराब की दुकानों पर लग रही जहां सोशल डिस्टेंशिंग का पालन कराने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। लोग दुकान खुलने से पहले ही दुकान खोलने की प्रतीक्षा कर रहे थे जैसे ही दुकाने खुली वैसे ही भीड़ लग गई। शराब पीने वाले शौकीनों के चेहरे की रौनक देखते ही बनती थी और शराब खरीदने वाले एक नहीं कई कई बोतलें एक साथ खरीद कर ले जा रहे थे। और देखते ही देखते दुकानें खाली होने लगी।
शराब की कुछ दुकानों ने शराब के शौकीनों से निर्धारित दर से अधिक पैसे लिए जिससे लोगों में आक्रोश भी दिखा। शराब खरीदने वालों का कहना था कि निर्धारित दर प्रिंट रेट से तीस रूपये एक बोतल पर अधिक लिए जा रहे है। इस पर कोतवाला विद्याभूषण नेगी ने कहा कि हमें अभी इसकी जानकारी नहीं है वह इस संबध में जानकारी लेगें वहीं एसडीएम वरूण चैधरी ने भी कहा कि वह भी इस संबध में संज्ञान लेंगें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
टिहरी बस स्टैण्ड में शराब की दुकान में शराब की बोतलें बहुत कम नज़र आयी। इसपर दुकान में कार्यरत हेल्पर ने बताया कि सेल्समैन नहीं आया है लॉकडाउन-1 से ही उन्होंने दुकान बंद कर रखी थी इससे ज्यादा मुझे कुछ जानकारी नही है।
इससे साफ जाहिर है कि लॉक डाउन के दौरान शराब की अवैध रूप से बिक्री की गई। शराब पीने वालों ने इसकी जांच की मांग भी की है। लोगों का कहना था कि शराब की दुकान कैसे खाली हो गई। क्यों आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मसूरी की दुकानों का निरीक्षण नहीं किया।