रूद्रेश्वर देवता के देवराणा मेले में उमडी़ श्रदालुओं की भीड़।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : रवांई के 65गांव के डांडा देवराणा मेले में श्रदालुओं का हुजुम भारी संख्या में देखने को मिला, 13जुलाई को तियां थान से रूद्रेश्वर महाराज अपने गृभाग्रह से निकलकर आज डांडा देवराणा मेले में पंहुचे जहां भक्तों ने आशीर्वाद लिया। बतातें देवराणा सुदंर छायादार देवदार के वृक्षों से अपनी छटा को बनाये हुये रूद्रेश्वर देवता का एक पवित्र स्थान है जहां प्रत्येक वर्ष मेला होता है हांलाकि दो साल के कोरोना काल में यह मेला नहीं सका। देवराणा मेला ऐतिहसिक और पौराणिक है यह सदीयों की परपंरा आज भी जिंदा है, मेले में स्त्री पुरूष युवा अपने पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होते हैं। 65गांव के इस मेले में हजारों की संख्या में लोग आतें हैं, मेले में प्रत्येक गांव के लोग ढोल दमाऊ लेकर रवांई की संस्कृति का प्रदर्शन करतें हैं। मेले में सुरक्षा की लिहाज से पुलिस बल भी तैनात रहा और लोगों ने मेलें का भरपूर आनंद लिया। आप तस्वीरों में देख सकतें हैं।