खेतों में काम कर रहे व्यक्ति पर गुलदार ने किया हमला
1 min readरुद्रप्रयाग : अगस्त्यमुनि विकासखण्ङ के बावई-क्यार्क में गुलदार ने हमला कर खेत में हल लगा रहे व्यक्ति को लहु-लुहान कर दिया.. ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद गुलदार वहां से भागा… हमले से घायल हुए व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.. घायल व्यकित का नाम राजेंद्र सिंह राणा, पुत्र इन्द्र सिंह बताया जा रहा है जो की घटना के दौरान अपने खेत में हल लगाने गया था और वहीं गुलदार घात लगाए बैठा हुआ था..