सीएम तीरथ ने कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के कार्यों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश।
1 min readटिहरी/पौड़ी : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज श्रीनगर पहुंचे। सीएम तीरथ ने श्रीनगर में कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु जनपद गढ़वाल के कार्यों का जायजा लिया।
इस दौरान सीएम तीरथ ने अस्पताल श्रीकोट, श्रीनगर एवं बिड़ला परिसर, श्रीनगर में 18 से 44 आयु वर्ग हेतु स्थापित कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया और उसके बाद मेडिकल काॅलेज के सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली।
मुख्यमंत्री ने भ्रमण के दौरान अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने और टीकाकरण को लेकर आम जनमानस को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने देने और जिलाधिकारी को निर्माणाधीन 30 बेड आईसीयू कक्षों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।