चंपावत – बारात की गाड़ी खाई में गिरी, 13 लोगों की मौत की सूचना।
1 min readचंपावत : SDRF से मिली जानकारी के अनुसार सुखीढांग रीठा साहिब (सूखीढांग-डांडा मीनार) मोटर मार्ग पर बारात की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने की सूचना प्राप्त होने पर SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल मय आवश्यक रेस्क्यू उकरणो के घटनास्थल पर पहुंची।
SDRF ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बुुड़म व ककनयी के मध्य हुआ है।मैक्स वाहन में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में 15 लोग सवार थे। जिस में 13 लोगों की मौत की सूचना है। SDRF द्वारा दो घायलों को रेस्क्यू कर चिकित्सालय पहुंचाया गया व शवों को खाई से बाहर निकाला जा रहा है।