मसूरी पालिकाध्यक्ष, EO राजेश नैथानी व सुंदर सिंह पंवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

मसूरी : मैसानिक लॉज में चौड़ी करण को लेकर दुकानें तोड़ने पर व अभद्रता करने पर न्यायालय ने पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता सहित पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी व सुंदर सिंह पंवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विगत दिनों मैसानिल लॉज बस स्टैण्ड के चौडीकरण के चलते दुकानें तोड़ने, लूटपाट एवं गाली गलोज करने पर न्यायालय में मुकदमा किया गया था जिस पर न्यायालय ने पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी व सुंदर सिंह पंवार के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए जिस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 427, 323, 504 व 392 में मुकदमा दर्ज कर लिया है व पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि अगर विकास एवं जनहित के कार्यों के लिए अगर जेल भी जाना पड़े तो वह तैयार हैं।