मसूरी – हाथी पाँव रोड पर कार दुर्घटनाग्रस्त।
मसूरी : देहरादून से हाथी पांव क्षेत्र में एक कार पाले में फिसल कर एक सड़क से दूसरी सड़क पर गिर गई जिसमें सवार एक गंभीर घायल हो गया जबकि एक मामूली घायल है। लोगों ने घायलों को तत्काल लंढौर जिला उपचिकित्सालय पहुंचाया गया जहां से गंभीर घायल को प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद हायर सेंटर देहरादून रैफर कर दिया गया।
देहरादून से आये दो पर्यटक मसूरी आये जिन्हें जस रिसोर्ट जाना था लेकिन वह गलती से अभय स्टेट चले गये जब उन्हें बताया गया कि वह गलत आ गये हैं तो लौटते समय रोड की ढलान पर पाला जमा होने के कारण धुमनगंज में कार पाले में फिसल गई व हाथी पावं जाने वाले मार्ग पर जा गिरी। जिससे कार में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि एक मामूली घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने 108 के माध्यम से उन्हें जिला उपचिकित्सालय लंढौर पहुंचाया जहां गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून हायर सेंटर भेज दिया गया। अस्पताल के चिकित्सक डा. प्रदीप राणा ने बताया कि कार दुर्घटना में 23 वर्षीय सानिध्य सिंह के सिर में गंभीर चोट है जो उण सिरोईलिंग पंडितवाड़ी का रहने वाला है जबकि मामूली घायल उत्कृष्ट पुत्र विरेंद्र प्रताप सिंह निवासी पंिडतवाड़ी है। घटना प्रातः करीब नौ बजे की है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि यह स्विफट कार डीएल 1सी आर 8136 थी जो पाले में फिसल गई जिसमें दो लोग सवार थे एक की हालत गंभीर है उन्हें देहरादून रैफर कर दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मालूम हो कि जिस अभय स्टेट के मार्ग से वाहन फिसल कर हाथीपावं वाले मार्ग पर गिरी वहां पहले से मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के अध्यापक विजय मेगरेकर व उनकी पत्नी बीना मेगरेकर की कार यूके 07 एएल 7799 खड़ी थी जिस पर यह कार गिरी जिससे खड़ी कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई व कार वहां से उछल कर एक दुकान के सामने जाकर रूकी यह गनीमत है कि कार दुकान में नहीं घुसी वरना बड़ा हादसा हो सकता था।