टिहरी – 11साल के बच्चे को मारी गोली।
टिहरी : जनपद टिहरी गढ़वाल के घनसाली के भेटी गांव में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है।
भेटी गांव में क्रिकेट खेल रहे 11 साल के नाबालिक को एक व्यक्ति ने गोली मार दी। नाबिलिक गंभीर रूप से घायल हो गया ।
दरअसल घनसाली के विनय खाल के खवाड़ा गांव के बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे कि अचानक पास में बैठे दो शराबियों को गेंद जाकर लग गयी तभी दोनो शराबियों में से एक गुस्साए शराबी ने बंदूक निकाल कर बच्चों पर गोली दाग दी जिसमे महेश नाम के 11 साल के नाबिलिक को गोली लग गयी महेश मोके पर ही घायल हो गया गोली की आवाज सुनते ही साथ मे खेल रहे बच्चों ने शोर शराबा किया स्थानीय लोगों ने बच्चों का शोर शराबा सुना तो मोके पर पहुचे तो महेश को बेहोसी की हालत में पाया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने महेश को निजी वाहन से समुदाय स्वस्थ्य केंद्र बेलेश्वसर पहुचाया जहां बच्चे की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने बच्चे को हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है आगे की कार्यवाही जारी है।